मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। अरमान मलिक ने डब्समैश में चंकी पांडे के संवाद डाले हैं। ‘जय हो’ से चर्चित अरमान बॉलीवुड का ताजा चेहरा है। उन्होंने एक डब्समैश का वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘हाउसफुल 2’ में चंकी पांडे के लोकप्रिय डायलॉग लगाए ।
उन्होंने इस वीडियो में फिल्म ‘आखिरी पास्ता’ के कुछ संवाद की भी नकल की।
डब्समैश एक मोबाइल एप है जिसके जरिए उपयोगकर्ता छोटी सेल्फी वीडियो संवाद के साथ बना सकते हैं। इसकी लोकप्रियता आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों की वजह से हुई है।