अयोध्या- उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा मेल आने से राज्य में हड़कंप मच गया है। एहतियातन अयोध्या और आसपास के जिलों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। इस मामले की जांच साइबर सेल कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर यह धमकीभरा मेल आया था। इसमें लिखा था कि मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो। इस धमकी भरे मेल के पहुंचने के बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। अयोध्या के साथ साथ बाराबंकी और अन्य पड़ोसी जिलों में भी सतर्कता बढ़ाई गई। इस मामले में राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
धमकी मिलने के बाद जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली को भी एक्टिव किया गया है। पुलिस ने मंदिर के पास सर्च भी ऑपरेशन चलाया। इसके अलावा बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी धमकी भरा ई-मेल आया है। इसमें DM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये सभी मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं।
संदिग्ध ई-मेल की सूचना मिलते ही तमिलनाडु की साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। जिससे ई-मेल भेजे जाने की सटीक लोकेशन और इसके पीछे मौजूद शातिर की पहचान की जा सके। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से कई बार धमकी मिल चुकी है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू भी कई बार धमकी दे चुका है। अयोध्या पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से बचें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।