22 तारीख को एक नया इतिहास बन रहा है. जिन्होंने हमारे देवस्थान को नष्ट किया था यह उनके मुंह पर तमाचा है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हिंदू-मुस्लिम हम सभी भाई मिलकर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन अभी भी कांग्रेस के कुछ नेताओं को यह कष्ट है कि अपने तोड़ा क्या था और बना क्या रहे हैं.’
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार को रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम तामोट में स्थित सागर मैन्यूफेक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड की नवीन निवेश परियोजना का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने मंच से कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) नंबर वन राज्य बने इसके लिए सरकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के प्रयास किए गए हैं. पुलिस का डर आम जनता के मन से हटे, अपराधियों के मन में पुलिस का डर बैठे, हम इस प्रबंध में भी लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम सभी भाई भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Prana Pratishtha) के लिए आगे बढ़ रहे हैं और कांग्रेस के कुछ नेताओं को कष्ट हो रहा है.
सीएम यादव ने मंच से कहा कि प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश चौमुखी विकास की ओर बढ़े, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नंबर वन राज्य बने, यह हम सब का प्रयास होना चाहिए. सरकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हमने प्रयास किया है. पुलिस का डर आम जनता के मन से हटे और अपराधियों के मन में पुलिस का डर बैठे हम इस प्रबंधन में लगे हुए हैं. ‘गरीब आदमी की सुनवाई, गरीब आदमी का सम्मान’ हमारी इच्छा इस भाव को लगातार बनाए रखने की है.