Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » अयोध्या में दीपोत्सव शुरू

अयोध्या में दीपोत्सव शुरू

October 30, 2024 8:41 pm by: Category: भारत Leave a comment A+ / A-

-अयोध्या भक्त दिवाली की तैयारी में जुट गए हैं, ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर को आज दीपोत्सव के लिए सजाया गया है. जनवरी में मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद यह पहला उत्सव है. बीजेपी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए 28 लाख मिट्टी के दीयों से शहर को रोशन करने की योजना बना रही है. दीपोत्सव समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ लगभग 1,100 लोग सरयू नदी के तट पर एक विशेष आरती करेंगे.

स कार्यक्रम में म्यांमार, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया और इंडोनेशिया सहित छह देशों के कलाकार भी शामिल होंगे. उत्तराखंड का एक राम लीला शो भी आयोजित किया जाएगा. उत्सव के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं क्योंकि सुचारू समारोह सुनिश्चित करने के लिए स्थल पर 10,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

अयोध्या में दीपोत्सव शुरू Reviewed by on . -अयोध्या भक्त दिवाली की तैयारी में जुट गए हैं, ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर को आज दीपोत्सव के लिए सजाया गया है. जनवरी में मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद यह पहला उत् -अयोध्या भक्त दिवाली की तैयारी में जुट गए हैं, ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर को आज दीपोत्सव के लिए सजाया गया है. जनवरी में मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद यह पहला उत् Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top