Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अयोध्या पर आतंकी हमले का साया | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » फीचर » अयोध्या पर आतंकी हमले का साया

अयोध्या पर आतंकी हमले का साया

560158_443744272351686_1576722835_n

अनूप कुमार

isअनूप कुमार(अयोध्या से)-देश मे एक बार फिर आतंकियो ने दहशत फैलाने का मंसूबा पाल रखा है और इस बार आतंकियो ने अपनी नापाक हरकतों का केंद्र देश के तीन प्रमुख धार्मिक शहरो को निशाना बनाने की सोची है और वो तीन शहर है अयोध्या काशी और मथुरा,जिसके चलते केंद्र और प्रदेश सरकारो ने इन शहरो की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने के निर्देश जारी कर दिये है जिसके चलते इन शहरो मे सुरक्षा घेरा बेहद सख्त हो गया है|
आतंकी हमले के मद्देनजर धार्मिक नगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गयी है अयोध्या मे प्रवेश के सभी रास्तो पर पुलिस के जवान बैरियर लगाकर हर आने जाने वाले चार पहिया वाहन और लोगो के सामानो की चेकिंग कर रहे है वही अयोध्या के प्रमुख सिधपीठ राम जन्म भूमि,हनुमान गढ़ी और कनक भवन नागेश्वर नाथ सहित अन्य प्रमुख मंदिरो की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है साथ ही सीसीटीवी कैमरो के जरिये पूरे शहर पर नज़र रखी जा रही है,वाराणसी से कार से मिले विस्फोटक के बाद अयोध्या मे भी प्रवेश के मुख्य मार्ग पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी मे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और हर संदिग्ध की तलाशी ली जा रही है.

अयोध्या पर आतंकी हमले का साया Reviewed by on . [caption id="attachment_14280" align="alignleft" width="92"] अनूप कुमार[/caption] अनूप कुमार(अयोध्या से)-देश मे एक बार फिर आतंकियो ने दहशत फैलाने का मंसूबा पाल [caption id="attachment_14280" align="alignleft" width="92"] अनूप कुमार[/caption] अनूप कुमार(अयोध्या से)-देश मे एक बार फिर आतंकियो ने दहशत फैलाने का मंसूबा पाल Rating:
scroll to top