अमेरिकी जनगणना ब्यूरो ने मंगलवार को कहा कि 2015 में मध्यवर्गीय परिवार की आय 56,516 डॉलर दर्ज हुई, जो 2014 के स्तर से 5.2 प्रतिशत अधिक है।
बयान के अनुसार, “2007 की मंदी के बाद से पहली बार मध्यवर्गीय परिवारों की आय में वार्षिक वृद्धि हुई है।”
ब्यूरो ने कहा कि यह आंकड़ा 1999 के 57,909 डॉलर के औसत घरेलू आय के उच्चस्तर की तुलना में 2.4 प्रतिशत कम है।
व्हाइट हाउस के अंतर्गत आर्थिक सलाहकारों की परिषद के अध्यक्ष जैसन फुरमैन ने कहा कि ये आंकड़े अमेरिकी परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार को दर्शाते हैं।
ब्यूरो ने यह भी कहा कि 2015 में अमेरिकी गरीबी दर 2014 की तुलना में 1.2 प्रतिशत कम हुई है। वहीं, गरीबी में रह रहे लोगों की संख्या घटकर 4.3 करोड़ हो गई, जो 2014 की संख्या से 35 लाख कम है।