वाशिंगटन, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन संबंधी पहल को रोक दिया है।
वाशिंगटन, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन संबंधी पहल को रोक दिया है।
सदन में रिपब्लिकन सदस्यों ने यह रुख दुनिया को यह संदेश देने के लिए अपनाया कि ओबामा को खुद अमेरिका में इस मुद्दे पर समर्थन हासिल नहीं है। प्रतिनिधि सभा में इस मामले में मतदान से कुछ ही समय पहले ओबामा ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समझौते पर बल दिया था।
पार्टी लाइन के आधार पर पारित दो प्रस्ताव पर्यावरण संरक्षण एजेंसी को साल के शुरू में जारी हुए विद्युत उपयोगिता और कोयला संयंत्र की सीमा से संबधित दो नए नियमों को लागू करने से रोक सकते हैं।
इन दोनों को ही सीनेट अक्टूबर में मंजूरी दे चुकी है। अब इन्हें व्हाइट हाउस भेजा जाएगा, जिसने इन पर वीटो लगाने का पहले से ऐलान किया हुआ है।
डेमोक्रेट सदस्यों का कहना था कि रिपब्लिकन सदस्यों के पास किसी वीटो को रद्द करने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए इस मुद्दे पर बहस समय की बर्बादी है।
रिपब्लिकन सदस्यों का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर उसी दिन राष्ट्रपति की पहल को रोका, जिस दिन उन्होंने पेरिस में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बात रखी। इससे वे ये साबित करना चाहते हैं कि पर्यावरण मुद्दों पर ओबामा की राय को देश में ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
बहस के दौरान डेमोक्रेट सदस्यों ने लगातार कहा कि रिपब्लिकन विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के असर के मामले में नकार की मुद्रा में हैं।
सदन में रिपब्लिकन पार्टी के सचेतक स्टीव स्कैलाइज ने कहा कि ओबामा ग्लोबल वार्मिग को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बता रहे हैं, जबकि अमेरिका के लोगों का मानना है कि आतंकी संगठन, इस्लामिक स्टेट को हराने की रणनीति बनाने पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए।