न्यूयॉर्क, 2 मार्च (आईएएनएस)। पिछले साल की चौथी तिमाही में उम्मीद से ज्यादा कॉर्पोरेट अर्निग से निवेशकों के बढ़े मनोबल और मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों के बीच अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 110.32 अंकों यानी 0.43 फीसदी की मजबूती के साथ 26,026.32 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 19.20 अंकों यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 2,803.69 पर रहा।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 62.82 अंकों यानी 0.83 फीसदी की मजबूती के साथ 7,595.35 पर रहा।