न्यूयॉर्क, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार का कामकाज जारी रखने के लिए सांसदों द्वारा अस्थायी समझौते और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोमी पोवेल की सकारात्मक टिप्पणी से अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए।
न्यूयॉर्क, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार का कामकाज जारी रखने के लिए सांसदों द्वारा अस्थायी समझौते और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोमी पोवेल की सकारात्मक टिप्पणी से अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार को 372.65 अंकों यानी 1.49 फीसदी की मजबूती के साथ 25,425.76 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 34.93 अंकों यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 7,414.62 पर रहा।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 106.71 अंकों यानी 1.46 फीसदी की मजबूती के साथ 7,414.62 पर रहा।
डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन सांसदों के बीच सीमा दीवार फंडिग के लिए मंगलवार को अस्थायी समझौता होने के कराण निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है, जिसका सकारात्मक रुख देश के शेयर बाजार में भी देखने को मिला।