न्यूयार्क, 21 अगस्त (आईएएनएस)। मिले-जुले आंकड़ों और दुनियाभर में शेयर बाजारों में बिकवाली से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत के बीच अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डाऊ जोंस औद्योगिक सूचकांक और एसएंडपी 500 सूचकांक दोनों में करीब 2.1 फीसदी गिरावट रही। नैसडैक भी 2.8 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ।