न्यूयार्क, 25 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने उन अटकलों को खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए भविष्य में खड़े हो सकते हैं।
जुकरबर्ग ने जोर देकर कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है और वह अपनी कंपनी के विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि अभी वह अपनी कंपनी के साथ-साथ अपना फाउंडेशन ‘चान जुगरबर्ग इनिशिएटिव’ (सीजेडआई) के लिए भी काम करते रहेंगे। जुकरबर्ग ने अपनी पत्नी प्रिसिला के साथ यह फाउंडेशन विज्ञान एवं नेतृत्व अनुसंधान के क्षेत्र में निवेश के उद्देश्य से शुरू किया है।
अमेरिकी इंटरनेट मीडिया कंपनी बजफीड के अनुसार, जुकरबर्ग से मंगलवार को जब पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति पद के लिए खड़े होने की उनकी कोई योजना है तो उनका जवाब था, “नहीं।”
जुकरबर्ग ने कहा, “मैं अभी फेसबुक के विकास पर काम कर रहा हूं। इसके अलावा चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव के काम में भी लगा हुआ हूं।”
बजफीड ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि जुकरबर्ग ने निजी बातचीत में भी इससे इनकार किया है।
बजफीड ने सूत्र के हवाले से लिखा है, “निश्चित तौर पर इसमें कोई सच्चाई नहीं है कि जुकरबर्ग राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में खड़े होंगे। उन्होंने मुझसे भी साफ-साफ इस बात से इनकार किया है।”