वाशिंगटन, 16 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राज्य मेरीलैंड के नवनिर्वाचित रिपब्लिकन गवर्नर लैरी हॉगन ने भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी सैम महोत्रा को अपने मंत्रिमंडल में मानव संसाधन विभाग के प्रमुख के रूप में नामित किया है।
लैरी 21 जनवरी को पदभार ग्रहण करने वाले हैं। उन्होंने बीते साल चार नवंबर को हुए चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट उम्मीदवार एंथनी ब्राउन को हराया।
महोत्रा वर्जीनिया राज्य के अरलिंगटन में सबसिस्टम टेक्नोलॉजीज इंक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। मेरीलैंड राज्य में गवर्नर के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए नामित महोत्रा पहले भारतवंशी हैं, जो राज्य में इस पद तक पहुंचेंगे।
वह पूर्व में गवर्नर रॉबर्ट एल. एहर्लिक के प्रशासन में मेरीलैंड कमीशन फॉर एशियन एंड पैसिफिक इजलैंडर अफेयर्स में स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं।
समाचार पत्र ‘बाल्टीमोर सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, महोत्रा ने इस पर आभार जताते हुए कहा कि गवर्नर होगन के प्रशासन में सेवा का अवसर उनके लिए सम्मान की बात है।
उन्होंने कहा, “मैं मेरीलैंड के मानव संसाधन विभाग के मंत्री के रूप में अपनी सेवा की चुनौतियों के बारे जानना चाहता हूं और गवर्नर होगन को इस तरह मदद देना चाहता हूं कि वह अपनी नीतियों को पूरा कर सकें।”
मेरीलैंड राज्य में मानव संसाधन विभाग के करीब 6,500 कर्मचारी हैं और इन्हें राज्य के कल्याणकारी कार्यक्रमों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है। इस विभाग का सालाना बजट 2.7 अरब डॉलर का होता है, जिसमें संघीय अनुदान भी शामिल है।
रिपब्लिकन इंडियन कमेटी के अध्यक्ष दिलीप पलियाथ ने भरोसा जताया कि महोत्रा बेहतरीन मंत्री साबित होंगे। उन्होंने इस पर गर्व जताया कि महोत्रा, होगन प्रशासन से जुड़ने जा रहे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।