कैपिटल इमारत छोड़ने से मना करने पर दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सप्ताह गिरफ्तारियों की कुल संख्या बढ़कर लगभग 800 तक पहुंच गई है।
‘डेमोक्रेसी स्प्रिंग’ नामक प्रदर्शन के आयोजक केनेथ मारटेल ने कहा, “अधिकांश अमेरिकियों का मानना है कि जिस रफ्तार से चुनाव प्रचार में धन झोंके जा रहे हैं, उससे आम आदमी के मताधिकारों का हनन हो रहा है।”
प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि यदि यही हाल रहा तो चुनाव प्रचार में धन देने वालों व लॉबियों को अंजाम देने वालों के हित आम आदमी के हितों से ऊपर हो जाएंगे।