Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिकी राजदूत पर हमले की जांच के लिए विशेष दल गठित

अमेरिकी राजदूत पर हमले की जांच के लिए विशेष दल गठित

सियोल, 6 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने अपने यहां नियुक्त अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट पर हुए हमले की जांच के लिए एक विशेष दल गठित किया है।

मीडिया में शुक्रवार को आई एक रपट से यह जानकारी मिली। इससे पहले पुलिस ने हमलावरों के घरों पर छापे भी मारे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सियोल की केंद्रीय जिला अदालत ने विशेष जांच दल गठित की, जिसमें 40 जांचकर्ता और अभियोजन पक्ष के वकील शामिल हैं।

इससे पहले सियोल महानगर पुलिस एजेंसी ने गुरुवार को 75 जांचकर्ताओं का एक दल गठित किया था और अब यह दल मामले को अभियोजन दल को सौंप देगा।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मध्य सियोल स्थित सिजोंग कल्चरल इंस्टीट्यूट में एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे लिपर्ट के चेहरे और कलाई पर चाकू से हमला किया गया।

हमलावर 55 वर्षीय किम की-जोंग को जब गिरफ्तार किया गया तो वह ‘युद्ध छिड़ चुका है’ चिल्ला रहा था।

की-जोंग दक्षिण कोरिया और अमेरिकी के बीच होने वाले वार्षिक युद्धाभ्यास, जिसे ‘की रिजॉल्व’ और ‘फोल ईगल’ का गुप्त नाम दिया गया है, के संदर्भ में नारे लगा रहा था।

इसके अलावा हमलावर उत्तर और दक्षिण कोरिया के एकीकरण के समर्थन में भी नारे लगा रहा था।

की-जोंग को इससे पहले जुलाई 2010 में भी जापान के राजदूत पर पत्थर से हमला करने के लिए दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है।

अमेरिकी राजदूत पर हमले की जांच के लिए विशेष दल गठित Reviewed by on . सियोल, 6 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने अपने यहां नियुक्त अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट पर हुए हमले की जांच के लिए एक विशेष दल गठित किया है।मीडिया में शुक्रवार सियोल, 6 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने अपने यहां नियुक्त अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट पर हुए हमले की जांच के लिए एक विशेष दल गठित किया है।मीडिया में शुक्रवार Rating:
scroll to top