Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिकी राजदूत की सियोल के अस्पताल से छुट्टी

अमेरिकी राजदूत की सियोल के अस्पताल से छुट्टी

सियोल, 10 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में अमेरिका विरोधी मानसिकता वाले एक हमलावर के हमले का शिकार होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर विरोध जताने के लिए पिछले गुरुवार को एक दक्षिण कोरियाई हमलावर ने लिपर्ट के चेहरा और कलाई पर चाकू से हमला किया था।

लिपर्ट ने हालांकि इस घटना के बाद दक्षिण कोरिया और अमेरिका के लोगों के प्यार एवं समर्थन के लिए गहरा आभार व्यक्त किया।

अस्पताल छोड़ने से पहले लिपर्ट ने संवाददाताओं से कहा, “मैं उन कोरियाई और अमेरिकी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने घटनास्थल पर बहादुरी और नि:स्वार्थ रूप से प्रतिक्रिया दी।”

लिपर्ट ने यह भी कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिकी के बीच संबंध मजबूत बने रहेंगे, क्योंकि दोनों देशों के अधिकारी इस पर पहले ही सहमत हो चुके हैं।

हमलावर किम की-जोंग को हत्या की कोशिश, विदेशी राजनयिक के खिलाफ हिंसा और व्यापार में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

किम ने बताया कि उसने अमेरिकी राजदूत पर इसलिए हमला किया, क्योंकि वह अमेरिका को बताना चाहता था कि वह उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के एकीकरण में बाधा डाल रहा है।

उसने राजदूत की हत्या की मंशा से हमला करने से इंकार किया।

अमेरिकी राजदूत की सियोल के अस्पताल से छुट्टी Reviewed by on . सियोल, 10 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में अमेरिका विरोधी मानसिकता वाले एक हमलावर के हमले का शिकार होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर सियोल, 10 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में अमेरिका विरोधी मानसिकता वाले एक हमलावर के हमले का शिकार होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर Rating:
scroll to top