वाशिंगटन, 22 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दर में 25 आधार अंकों का इजाफा किया है और 2018 में दो बार और ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फेडरल रिजर्व की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, “श्रम बाजार की स्थितियों और महंगाई को ध्यान में रखते हुए फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 1.5 फीसदी से बढ़ाकर 1.75 फीसदी कर दी।”
फेडरल रिजर्व के अधिकारियों को उम्मीद है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस साल और अगले साल तेज गति से बढ़ेगी।
साल 2018 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2.7 फीसदी की दर से बढ़ेगी और 2019 में यह 2.4 फीसदी रहेगी।