मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता अभय देओल का कहना है कि अमेरिकी फिल्मकार बॉलीवुड को एक अलग शैली के रूप में देखते हैं, जिसमें कई रंग, गीत-संगीत, खूबसूरत युवतियां और गठीले युवक होते हैं।
मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता अभय देओल का कहना है कि अमेरिकी फिल्मकार बॉलीवुड को एक अलग शैली के रूप में देखते हैं, जिसमें कई रंग, गीत-संगीत, खूबसूरत युवतियां और गठीले युवक होते हैं।
अभय जल्द ही फिल्म ‘द लवर्स’ से अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में कदम रख रहे हैं।
अभय ने कहा, “अमेरिकी फिल्मकारों में बॉलीवुड के प्रति बड़ी जिज्ञासा होती है। उनके यहां तो फिल्मी संगीत की परंपरा ही नहीं है, तो वे पूरे बॉलीवुड को ही एक अलग शैली के रूप में देखते हैं।”
अभय ने आगे कहा, “बॉलीवुड फिल्में रंगों से भरपूर, संगीत, खूबसूरत युवतियों और गठीले नौजवानों वाली होती हैं। मजे की बात तो यह है कि उनमें से बहुतों ने बॉलीवुड फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन बॉलीवुड नाम से जरूर परिचित हैं।”
निर्देशक रॉलैंड जॉफ की फिल्म ‘द लवर्स’ में एलिस एंगलर्ट, जोश हर्टनेट, बिपाशा बसु और टैमसिन एगर्टन काम कर रहे हैं।
फिल्म पहले ‘सिंग्युलैरिटी’ नाम से बन रही थी, जिसे बदल कर अब ‘द लवर्स’ कर दिया गया है।