वाशिंगटन, 27 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी प्रांत ओक्लाहोमा में तेज आंधी-तूफान के चलते कम से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
एल रेनो काउंटी के मेयर मैट व्हाइट ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “गंभीर, गंभीर घटना है।”
समाचार एजेंसी एफे ने मेयर के हवाले से कहा कि शनिवार को शहर में तूफान आने के बाद खोज और बचाव दल मलबे के बीच तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।
व्हाइट ने घायलों की संख्या बताए बिना कहा कि घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
शहर में रात करीब 10.30 बजे तूफान आया।
मीडिया रिपोटरें में कहा गया है कि मौतें एक मोबाइल होम पार्क में हुईं।
व्हाइट ने कहा कि यह “एक दुखद दृश्य है।” उन्होंने कहा कि लोगों ने सबकुछ खो दिया।
वेदर तैनल ने ओक्लाहोमा के एक दूसरे सबसे बड़े शहर टुल्सा में आंधी आने की जानकारी दी है, तूफान से संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।