नई दिल्ली – अमेरिका ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें देश को अस्थिर करने का आरोप लगाया गया था. अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने आरोपों को ‘निराशाजनक’ बताया और कहा कि अमेरिका सरकार दुनिया भर में मीडिया की स्वतंत्रता की पैरोकार रही है.
भाजपा ने हाल ही में आरोप लगाया था कि अमेरिका की सरकारी संस्थाओं में शामिल तत्वों ने भारत की छवि को ‘‘नुकसान’’ पहुंचाया. भाजपा ने कहा, हमारे देश की छवि खराब करने के लिए अमेरिकी मीडिया पोर्टल ओसीसीआरपी (ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मिलीभगत की.
भाजपा ने अदाणी समूह पर हमला करने और सरकार के साथ उसकी निकटता का आरोप लगाने के लिए गांधी द्वारा ओसीसीआरपी की रिपोर्ट का उपयोग किए जाने का हवाला दिया था.
इस पर अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, यह निराशाजनक है कि भारत में सत्तारूढ़ पार्टी इस तरह के आरोप लगा रही है. अधिकारी ने कहा, अमेरिका सरकार स्वतंत्र संगठनों के साथ काम करती है, जो पत्रकारों के लिए पेशेवर विकास और क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का समर्थन करती है. यह कार्यक्रम इन संगठनों के संपादकीय निर्णयों या दिशा को प्रभावित नहीं करता है.
बीजेपी ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए एक फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया था. पार्टी ने कहा था कि इससे पता चलता है कि ओसीसीआरपी को जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर फाउंडेशन जैसे अमेरिकी सरकारी संस्थाओं में शामिल तत्वों के साथ-साथ अमेरिकी विदेश विभाग के यूएसएड द्वारा वित्तपोषित किया जाता है.
अमेरिकी दूतावास के अधिकारी ने कहा, अमेरिका लंबे समय से दुनिया भर में मीडिया की स्वतंत्रता का पैरोकार रहा है. स्वतंत्र प्रेस किसी भी लोकतंत्र का एक अनिवार्य घटक है. जो सुविज्ञ और रचनात्मक बहस को सक्षम बनाने के साथ ही सत्ता में बैठे लोगों को जवाबदेह बनाती है.