प्योंगयांग, 6 मई (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने रविवार को अमेरिका पर अपनी प्रतिबंध नीति बनाए रखने से प्योंगयांग पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि इन दबावों से क्षेत्र में परमाणु निरस्त्रीकरण या शांति स्थापित नहीं होगी।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि पनमुनजोम घोषणापत्र में प्योंगयांग द्वारा परमाणु निरस्त्रीकरण की इच्छा अमेरिकी दबावों का नतीजों रही और इससे अमेरिका ने जनता की राय को भ्रमित किया है।
प्योंगयांग ने 27 अप्रैल को पनमुनजोम में किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच हुई बैठक का उल्लेख किया, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की किम जोंग से प्रस्तावित बैठक से पहले हुई।