न्यूयार्क, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी तैराक रेयान लोचते को प्रतियोगिता से 10 माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
रियो ओलम्पिक के दौरान चोरी की वारदात की झूठी खबर दर्ज कराने के लिए लोचते को यह सजा सुनाई गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, समाचार पत्र ‘यूएसए टुडे’ की रिपोर्ट से मिली जानकारी में यह पता चला है कि 12 बार के ओलम्पिक पदक विजेता को 2017 के मध्य तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। एक वेबसाइट ‘टीएमजेड’ ने बेनाम सूत्रों के हवाले से प्रतिबंध की बात को सही ठहराया है।
लोचते पर ब्राजीलियाई पुलिस द्वारा झूठा बयान देने का आरोप दर्ज किया गया था। उन्होंने रियो ओलम्पिक में स्वयं के साथ बंदूक की नोक पर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
अमेरिकी तैराक ने कहा था कि वह तथा उनके तीन अन्य साथी जेम्स फेइजेन, गुनेर बेंट्ज और जैक कोंगर को पुलिस की वेशभूषा में आए कुछ चोरों द्वारा रोका गया था।
लोचते ने दावा किया है कि वे रियो ओलम्पिक में तैराकी स्पर्धा के समापन का जश्न मनाकर ओलम्पिक खेल गांव वापस आ रहे थे, जब उनके साथ यह घटना हुई।
पुलिस ने हालांकि, तैराकों पर झूठी कहानी बनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनका एक पेट्रोल स्टेशन पर किसी चीज को नुकसान पहुंचाने पर सुरक्षा गार्डो से बहस हो गई थी।