मॉस्को, 7 मार्च (आईएएनएस)। बाल्टिक सागर के पास रूसी हवाई क्षेत्र के करीब आ रहे अमेरिका के एक टोही विमान को रोक दिया गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह कहा।
मॉस्को, 7 मार्च (आईएएनएस)। बाल्टिक सागर के पास रूसी हवाई क्षेत्र के करीब आ रहे अमेरिका के एक टोही विमान को रोक दिया गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह कहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने कह कि रूसी एसयू-27 लड़ाकू विमान लक्ष्य के पास सुरक्षित दूरी पर पहुंचा और उसकी पहचान अमेरिकी वायुसेना के आरसी-135 टोही विमान के रूप में की।
मंत्रालय ने कहा, “विदेशी विमान के रूसी हवाई सीमा से दूर वापस लौट जाने के बाद रूसी लड़ाकू विमान अपने हवाई अड्डे पर सुरक्षित लौट आया।”