वाशिंगटन, 28 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी कांग्रेस के एक सदस्य ने ‘उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की मानवाधिकार उल्लंघन में भागीदारी’ को लेकर विदेश मंत्री माइक पोंपियो से सवाल किया। उन्होंने विदेश मंत्री पर जवाब के लिए दबाव बनाया कि ऐसे व्यक्ति को कैसे पसंद किया जा सकता है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिनिधि टॉम मालिनोवस्की ने पोंपियो से बुधवार को पूछा कि उत्तर कोरियाई नेता देश के श्रम शिविरों और उनके चाचा व सौतेले भाई की मौत की लिए जिम्मेदार हैं या नहीं?
मालिनोवस्की लोकतंत्र, मानवाधिकार और श्रम मामलों के पूर्व सहायक सचिव रहे हैं।
इन प्रत्येक प्रश्नों पर पोंपियो ने जवाब दिया, “वह देश के नेता हैं।”
न्यू जर्सी के डेमोक्रेट सदस्य ने इस पर पूछा कि ‘किम ओटो वार्मबियर को मौत के मुहाने तक पहुंचने के पहले घर जाने की अनुमति नहीं देने के लिए जिम्मेदार थे या नहीं?’
उत्तर कोरिया ने वार्मबियर को एक साल से ज्यादा के कारावास के बाद जून 2017 को रिहा किया। वह अमेरिका कोमा की स्थिति में लौटा। वह फिर कभी होश में नहीं आया और उसकी 22 साल की उम्र में मौत हो गई।
अमेरिकी अधिकारियों ने उत्तर कोरिया को उसके ब्रेन डैमेज के लिए जिम्मेदार ठहराया, जो उसकी मौत का कारण बना।
पोंपियो ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बचाव किया, जिन्होंने किम के साथ अपने दूसरे शिखर सम्मेलन में कहा था कि वह उत्तर कोरियाई नेता को वार्मबियर की मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराते हैं।