न्यूयार्क, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीस्कोवा ने अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया की एना कोंझूह को मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा है।
टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्लीस्कोवा ने कोंझूह को 6-2, 6-2 से सीधे सेटों से मात देते हुए अंतिम चार में जगह बना ली है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 24 वर्षीया प्लीस्कोवा का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स से होगा।
सेरेना ने बुधवार को टूर्नामेंट में ही हुए एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोमानिया की सिमोना हालेप को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अपनी जीत के बाद कोंझूह ने यहां मुकाबले के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने आज यहां निश्चित तौर पर अपना सबसे बेहतरीन खेल खेला, लेकिन एना भी काफी अच्छी प्रतिद्वंद्वी थीं। उन्होंने इस मुकाबले में मेरी ओर से दिए गए हर अवसर का फायदा उठाया।”