न्यूयार्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के शीर्ष टेनिस स्टार एंडी मरे यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दूसरे वरीय मरे ने सोमवार को हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-1, 6-2, 6-2 से हराया।
अंतिम-8 दौर में मरे का सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा। छठे वरीय निशिकोरी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के इवो कार्लोविक को हराया।