मास्को, 16 मई (आईएएनएस)। रूस के खेल मंत्री विताली मुतको ने सोमवार को कहा कि रूस अगले कुछ दिनों में अमेरिका के अखबार न्यूयार्क टाइम्स के खिलाफ मुकदमा दायर कर सकता है, जिसने देश पर 2014 में सोची में हुए शीतकालीन ओलम्पिक के दौरान डोपिंग के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने का आरोप लगाया था।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, मॉस्को की डोपिंग रोधी प्रयोगशाला के पूर्व मुखिया ग्रीगोरी रोचेनकोव ने न्यूयार्क टाइम्स में पिछले सप्ताह छपे साक्षात्कार में कहा कि रूस के खेल अधिकारियों ने तथाकथित तौर पर राष्ट्रीय एथलीटों के लिए एक विशेष डोपिंग कार्यक्रम चलाया था, ताकि वह 2014 सोची शीतकालीन ओलम्पिक में ज्यादा से ज्यादा पदक जीत सकें। पूर्व अधिकारी ने साथ भी बताया कि सोची में स्वर्ण पदक जीतने वाले रूस के कुछ खिलाड़ियों ने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था।
मुतको ने कहा, “खेल मंत्रालय के कानूनी सलाहकार के निष्कर्ष के बाद हम इस बारे में जल्द फैसला लेंगे।”
उन्होंने कहा, “इस बारे में काम चल रहा है और इसमें कई कानूनी सलहाकारों की मदद ली जाएगी। मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि या तो खेल मंत्रालय या एथलेटिक संघ मुकदमा दायर कर सकता है।”