वाशिंगटन, 5 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के 40 लाख संघीय कर्मचारियों का निजी आंकड़ा साइबर हमले के कारण प्रभावित हुआ हो सकता है। यह हमला संभवत: चीनी हैकरों ने किया है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका के ऑफिस आफ पर्सनल मैनेजमेंट (ओपीएम) ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि साइबर हमला पिछले दिसंबर में हुआ था, लेकिन अप्रैल तक इसका पता नहीं चल पाया। इसका यह भी कहना है कि यह आंकड़ें चोरी की जांच के लिए एफबीआई के साथ काम कर रहा है।
एजेंसी का कहना है कि ओपीएम 40 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा, जिनकी सूचनाएं चोरी हुई हो सकती हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि उन्हें शक है कि यह हमला चीनी हैकरों ने किए हैं।
साइबर हमला संघीय रूप से लेखागार में रखे निजी आंकड़ों की सबसे बड़ी चोरी हो सकती है।