वाशिंगटन, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक सिख व्यक्ति पर हुए हमले की जांच पुलिस नफरत की वजह से हुई हिसा के रूप में कर रही है।
वाशिंगटन, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक सिख व्यक्ति पर हुए हमले की जांच पुलिस नफरत की वजह से हुई हिसा के रूप में कर रही है।
एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले के बाद अमेरिका में सिखों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं।
अमेरिका में सिखों पर ताजा हमले के मामलों में कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो क्षेत्र में शनिवार सुबह एक 68 वर्षीय सिख निवासी अमरीक सिंह पर हमले का मामला है। अमरीक पर दो श्वेत अमेरिकी नागरिकों ने उस समय हमला किया, जब वह काम पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था।
‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक, आमतौर पर सिखों को मुसलमानों से जोड़कर देखा जाता है और इस्लामिक चरमपंथियों के खिलाफ अमेरिकी नागरिकों के गुस्से का खामियाजा सिखों को भुगतना पड़ता है।
‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने सिख संगठन की एक वरिष्ठ धार्मिक अनुयायी सिमरजीत सिंह के हवाले से बताया कि अमेरिका में सिखों पर हिंसा की घटनाएं नई नहीं हैं।
सिंह ने कहा कि 20वीं सदी की शुरुआत में सिख समुदाय के प्रशांत उत्तरपश्चिम क्षेत्र में पहुंचने के बाद से ही असहिष्णुता का सामना कर रहा है।
सिंह ने बताया, “अमेरिका में हमारे पहुंचने के बाद से ही हम विद्वेष (विदेशी लोगों को पसंद नहीं करना) का निशाना बनते रहे हैं। अमेरिका का इतिहास नफरत की हिंसा से भरा पड़ा है। जातिवाद का शिकार होना नया नहीं है। यह यहां के इतिहास का हिस्सा है।”
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, अमेरिका में 11 सितंबर 2001 की घटना के बाद से ही सिखों के खिलाफ नफरत और हमले के मामले बढ़े हैं। जब देश में इस्लाम के खिलाफ गुस्सा शबाब पर होता है तो सिखों द्वारा रखी गई लंबी दाढ़ी और पहने जाने वाली पगड़ी को लेकर अमेरिकी संदेह करने लगते हैं और इसे इस्लाम के प्रतीक से जोड़ा जाता है।
सिख गठबंधन के मुताबिक, अमेरिका में 2001 के हमले के बाद के पहले महीने में सिखों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के 300 से अधिक मामले सामने दर्ज हुए।
पेरिस और सान बर्नार्डिनो पर आतंकवादी हमले के बाद अमेरिकी में डर बना हुआ है। सिखों का कहना है कि उनका समुदाय एक बार फिर डर के साथ जी रहा है।
सिख संगठन की वैधानिक निदेशक हरसिमरन कौर ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया, “पिछले कुछ सप्ताह से डर का स्तर 11 सितंबर के बाद से अधिक है। पहले लोग आतंकवादियों को लेकर गुस्से में था और अब वे मुसलमानों पर क्रोधित हैं।”
वह आगे कहती हैं, “यह गलत पहचान का मामला नहीं है, बल्कि उससे कहीं बढ़कर है।”
जनगणना के आंकड़ों के अभाव में ऐसा अनुमान है कि अमेरिका में 500,000 से 750,000 सिख रहते हैं, जिसमें से लगभग आधी आबादी कैलिफोर्निया में रहती है।