वाशिंगटन, 20 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अधिकतर अधिकारियों का मानना है कि मौद्रिक नीति में सख्ती लाने का समय पास आता जा रहा है, लेकिन वे ऐसा कोई स्पष्ट संकेत नहीं दे पाए, जिससे पता चल सके कि फेड कब दर में वृद्धि करेगा।
फेड ने बुधवार को पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के ब्यौरे प्रस्तुत किए। यह बैठक 28 और 29 जुलाई को हुई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बैठक के ब्यौरे में कहा गया है, “फेड के अधिकारियों ने बहुमत से यह फैसला किया कि मौद्रिक नीति में सख्ती लाने का समय अभी नहीं आया है, लेकिन वह पास आता जा रहा है।”
इस ब्यौरे से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि फेड सितंबर में होने वाली बैठक में दर में वृद्धि करेगा या नहीं। फेड अध्यक्ष जेनेट येलेन सहित अधिकतर अधिकारियों ने यह मंतव्य दिया कि इस साल दर में वृद्धि किया जाना चाहिए। बाजार का अनुमान है कि इसी वर्ष सितंबर या उसके बाद यह वृद्धि की जा सकती है।
कुछ अधिकारियों ने कहा कि महंगाई दर कम होने के कारण दर बढ़ाने का यह उचित समय नहीं है और यदि दर बढ़ाई जाती है, तो महंगाई दर में और गिरावट आ सकती है और अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है।
फेड की दर दिसंबर 2008 से शून्य के करीब बनी हुई है।