वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। लॉस एंजेल्स में एक महिला चिकित्सक को तीन मरीजों की मौत के लिए हत्या का दोषी ठहराया गया है। इन मरीजों की मौत दवा की अतिरिक्त मात्रा की वजह से हुई थी।
वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। लॉस एंजेल्स में एक महिला चिकित्सक को तीन मरीजों की मौत के लिए हत्या का दोषी ठहराया गया है। इन मरीजों की मौत दवा की अतिरिक्त मात्रा की वजह से हुई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सियु-यिंग ‘लीजा’ सेंग का रोलैंड हाइट्स में एक क्लीनिक है। उन्हें वू नुयेन (29), स्टीवन ओग्ले (25), और जोसेफ रोवेरो तृतीय (21) की मार्च और दिसंबर 2009 के बीच हुई मौत के लिए दोषी ठहराया गया है।
राज्य में सेंग का यह पहला मामला है, जिसमें दवा की अतिरिक्त मात्रा से हुई मरीजों की मौत के लिए किसी चिकित्सक को हत्या के लिए आरोपित किया गया।
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जैकी लैसी ने कहा, “यह फैसला चिकित्सा समुदाय के उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है, जो आर्थिक लाभ के लिए मरीजों की जान जोखिम में डाल देते हैं।”
लैसी ने कहा, “इस मामले में चिकित्सक ने जल्द धनी बनने के लिए अपने गलत कदम के जरिए तीन जवान लोगों की जान ले ली।”
स्थानीय मीडिया रपटों के अनुसार, हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के अतिरिक्त सेंग को एक नियंत्रित दवा की अनधिकृत सिफारिश करने और धोखाधड़ी के जरिए एक नियंत्रित दवा को हासिल करने के मामले में भी दोषी ठहराया गया है।