Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका में बर्फीले तूफान से जनजीवन प्रभावित, 4300 उड़ानें रद्द

अमेरिका में बर्फीले तूफान से जनजीवन प्रभावित, 4300 उड़ानें रद्द

न्यूयार्क, 27 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी अमेरिका में सोमवार देर रात भयानक बर्फीले तूफान के पहुंचने से बोस्टन, मैनहट्टन, न्यू इंग्लैंड और कई अन्य क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। मंगलवार को 4300 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई। भयंकर ठंड से 5 करोड़ 80 लाख लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। तूफान का आर्थिक और राजनीति पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है।

न्यूयार्क, 27 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी अमेरिका में सोमवार देर रात भयानक बर्फीले तूफान के पहुंचने से बोस्टन, मैनहट्टन, न्यू इंग्लैंड और कई अन्य क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। मंगलवार को 4300 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई। भयंकर ठंड से 5 करोड़ 80 लाख लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। तूफान का आर्थिक और राजनीति पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है।

सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हवाई अड्डों में न्यूयार्क, बोस्टन और फिलाडेल्फिया है।

सीएनएन के मुताबिक, बोस्टन के समीप मैसाचुसेटस् में रहने वाले वित्तीय परामर्शदाता रफी मेनाचेम ने कहा, “भोजन, शरण और पानी के संकट से सामना कर रहे हैं। मैं बिजली को लेकर ज्यादा चिंतित हूं।”

मौसम वैज्ञानिकों ने क्षेत्र में सोमवार से ‘लाचार करने’ वाले और ‘संभवत: ऐतिहासिक’ बर्फीले तूफान की चेतावनी दी थी।

न्यूयार्क में मंगलवार की सुबह से सामान्य आवाजाही अथवा व्यस्तता नहीं दिखाई दी। स्कूल बंद रखे गए हैं और शहर के कार्यालयों में सार्वजनिक कामकाज बंद हैं।

एक घंटे में 2 से 4 इंच बर्फ गिर रही है और तटीय इलाकों में बर्फबारी तेजी से हो रही है।

जोरदार बर्फीले तूफान की चेतावनी न्यू जर्सी से मैने तक के इलाके के लिए दी गई थी। बोस्टन में 20 से 30 इंच या इससे कुछ ज्यादा बर्फ गिरने का अनुमान जाहिर किया गया था।

सीएनएन के मुताबिक, भयंकर ठंड से 5 करोड़ 80 लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं और तूफान का आर्थिक और राजनीति पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है। यहां तक कि यह प्रभाव सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे इलाके से आगे तक जा सकता है।

क्षेत्र के सातों राज्यों में आपातस्थिति की घोषणा कर दी गई है। जहां आपातस्थिति घोषित की गई है उनमें मैसाचुसेटस्, न्यूयार्क, न्यू जर्सी, कनेक्टीकट, पेनसिलवेनिया, रहोडे द्वीप और न्यू हैंपशायर शामिल हैं।

फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटवायर के अनुसार, मंगलवार को 4300 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। सोमवार को 2800 उड़ानें रद्द किए जाने को शीर्ष रूप से रखा गया है। बुधवार के लिए सैकड़ों और ज्यादा निरस्त किए जा चुके हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हवाई अड्डों में न्यूयार्क, बोस्टन और फिलाडेल्फिया है। बोस्टन का लोगान हवाई अड्डा बुधवार तक नहीं खोला जाएगा।

न्यूयार्क के गवर्नर एंड्र्यू क्यूओमो ने सोमवार को कहा था, “सुपरमार्केट के साधारण ट्रिप को किस तरह तेजी निपटाया जाए.. यह भयावह था और तेजी से निपटाना खतरनाक हो सकता था।”

कनेक्टीकट और मैसाचुसेट्स में भी यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले को 500 डॉलर का जुर्माना अदा करना पड़ेगा।

फिलाडेल्फिया में मेयर मिशेल नुट्टर ने बर्फीला आपातकाल घोषित कर रखा है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन मार्ग पर छोड़ी गई कारों को खींचा जाएगा और मालिकों को जुर्माना देना पड़ेगा।

मैसाचुसेट्स के गवर्नर चार्ली बेकर ने सोमवार की शाम को कहा, “यह काम रात को किया जाएगा, जब किसी के लिए भी घर के भीतर रहना बेहतर रहेगा।”

खबरों के मुताबिक, परचून की दुकान के शेल्फ उड़ गए हैं।

न्यूयार्क में रहने वाले एक प्रोफेसर मिशेल थॉमसन ने ग्रीपविच गांव के परचून की दुकान में कुछ भी छूटा हुआ नहीं पाया।

अमेरिका में बर्फीले तूफान से जनजीवन प्रभावित, 4300 उड़ानें रद्द Reviewed by on . न्यूयार्क, 27 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी अमेरिका में सोमवार देर रात भयानक बर्फीले तूफान के पहुंचने से बोस्टन, मैनहट्टन, न्यू इंग्लैंड और कई अन्य क्षेत्रों मे न्यूयार्क, 27 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी अमेरिका में सोमवार देर रात भयानक बर्फीले तूफान के पहुंचने से बोस्टन, मैनहट्टन, न्यू इंग्लैंड और कई अन्य क्षेत्रों मे Rating:
scroll to top