Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अमेरिका में न्यू-ईयर मना रहे लोगों को ट्रक से रौंदा, 15 की मौत | dharmpath.com

Sunday , 5 January 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका में न्यू-ईयर मना रहे लोगों को ट्रक से रौंदा, 15 की मौत

अमेरिका में न्यू-ईयर मना रहे लोगों को ट्रक से रौंदा, 15 की मौत

January 2, 2025 9:55 pm by: Category: विश्व Leave a comment A+ / A-

लुइसियाना-अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑर्लियंस शहर में एक जनवरी को एक शख्स ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इसमें 15 की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। इसके बाद हमलावर पिकअप ट्रक से बाहर आया और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें हमलावर की मौत हो गई। मुठभेड़ में दो पुलिस वाले भी घायल हो गए।

घटना भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे की है। इस वक्त न्यू ऑर्लियंस में रात के 3 बजकर 15 मिनट हो रहे थे। शहर की सबसे व्यस्तम बॉर्बन स्ट्रीट पर हजारों लोग जश्न मना रहे थे। अचानक एक गाड़ी भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ी। हमलावर की पहचान शमसुद्दीन जब्बार (42) के तौर पर हुई है। जांच एजेंसियों ने बताया कि जब्बार टेक्सास स्टेट का रहने वाला था और 2007 से 2020 तक अमेरिकी सेना में रहा था। सेना ने उसकी अफगानिस्तान में भी तैनाती की थी।

ट्रक हमला करने से पहले जब्बार ने कई वीडियो भी रिकॉर्ड किए थे। एक वीडियो में उसने अपने परिवार को मारने की बात कही थी। इसके अलावा वह चाहता था कि इस हमले को कवर करने के लिए उसका परिवार हादसे वाली जगह पर मौजूद रहे। FBI एजेंट एलेथिया डंकन का कहना है कि शायद जब्बार अकेले काम नहीं कर रहा था।

वहीं, पुलिस सुपरिटेंडेंट ऐनी किर्कपैट्रिक ने जब्बार को आतंकवादी बताया। ABC न्यूज ने पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया था। पिकअप ट्रक से इस्लामिक स्टेट का झंडा, हथियार और IED बरामद हुए हैं।

न्यू ऑर्लिन्स के फ्रेंट क्वार्टर के बॉर्बन स्ट्रीट को नाइट लाइफ़ के लिए जाना जाता है। यहां कई बार, रेस्तरां और क्लब मौजूद हैं। इस घटना के एक चश्मदीद चश्मदीद लुइसियाना के व्हिट डेविस ने मीडिया को बताया, ‘हम शाम से ही बॉर्बन स्ट्रीट पर थे. जब हम बार में थे, तब गोलीबारी की आवाज़ या किसी गाड़ी की टक्कर की आवाज़ नहीं सुनाई दी क्योंकि वहां म्यूजिक की आवाज तेज़ थी। इसके बाद लोग फिर इधर-उधर भागने लगे और टेबल के नीचे छिपने लगे, जैसे कि यह कोई शूटर ड्रिल हो।’ इस घटना के बाद अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वो इलाक़े से दूर रहें।

अमेरिका में न्यू-ईयर मना रहे लोगों को ट्रक से रौंदा, 15 की मौत Reviewed by on . लुइसियाना-अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑर्लियंस शहर में एक जनवरी को एक शख्स ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इसमें 15 की मौत हो गई लुइसियाना-अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑर्लियंस शहर में एक जनवरी को एक शख्स ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इसमें 15 की मौत हो गई Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top