370 किलोमीटर लंबी एक्सप्रेस वेस्ट हाईस्पीड रेलवे परियोजना लॉस वेगास, नवादा और कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के बीच चलेगी। इस लाइन को दक्षिण-पश्चिम रेल नेटवर्क के नाम से भी जाना जाता है।
वित्तीय एवं आर्थिक मामलों की केंद्रीय अग्रणी समूह कार्यालय के उपप्रमुख शू गुओझेंग ने कहा कि पिछले सप्ताह एक्सेप्रस वेस्ट चाइना रेल के निर्माण और संचालन के लिए रेलवे इंटरनेशनल यूएसए कंपनी के साथ एक संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाने के लिए सहमत हो गई। इस नई हाईस्पीड रेलवे लाइन का विस्तार 10 करोड़ डॉलर की शुरुआती राशि से किया जा रहा है, जिससे नए रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा।
इस रेलवे लाइन के लिए आवश्यक नियामकों की मंजूरी और व्यावसायिक गतिविधियां अगले 100 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगी।
चाइना रेलवे इंटरनेशनल के अध्यक्ष यांग झोंगमिन ने कहा, “अमेरिका में चीन की पहली हाईस्पीड रेलवे परियोजना के रूप में यह परियोजना चीन के रेल क्षेत्र के लिए विदेशी निवेश के मामले में एक उपलब्धि होगी। यह अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक मॉडल के रूप में पेश किया जा रहा है।