वाशिंगटन, 22 जून (आईएएनएस)। तीन विभिन्न प्रकार के कैंसरों के उपचार की दिशा में अमेरिका की एक सलाहकार समिति ने मानव पर पहली बार जीन संकलन प्रौद्योगिकी ‘सीआरआईएसपीआर’ के परीक्षण को मंजूरी दे दी है।
इस प्रस्तावित प्रयोग का वित्त पोषण फेसबुक के पूर्व अध्यक्ष सीन पार्कर का न्यू कैंसर इंस्टीट्यूट कर रहा है।
समाचार पत्र ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की मंगलवार की एक रपट के मुताबिक, प्रयोग को युनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के शोधकर्ताओं ने प्रस्तावित किया है, जिसमें मरीज की टी कोशिकाओं में संशोधन के लिए सीआरआईएसपीआर-सीएएस9 प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो मेलेनोमा, मल्टिपल मायलोमा व सारकोमा पर प्रभावी तरीके से हमला करने में सक्षम होगा।
यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ्स रिकंबिनांट डीएनए सलाहकार समिति ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रयोग को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की मंजूरी मिलना अभी बाकी है, जो चिकित्सा परीक्षणों का नियंत्रण करता है।
पार्कर इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर इम्यूनोथेरेपी का उद्देश्य प्रतिरक्षा चिकित्सा के विकास को बढ़ावा देना है, ताकि कैंसर का इलाज सफलतापूर्वक किया जा सके।
नए अध्ययन में टी कोशिकाएं शामिल हैं, जो सफेद रक्त कणिका हैं और शरीर को बैक्टीरिया, कैंसर व अन्य आक्रमण से शरीर की रक्षा करते हैं।