Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » अमेरिका, भारत मिलकर विकसित करेंगे स्मार्ट शहर

अमेरिका, भारत मिलकर विकसित करेंगे स्मार्ट शहर

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और भारत ने विशाखापट्टनम, इलाहाबाद और अजमेर को विकसित कर उन्हें स्मार्ट शहर बनाने के लिए बुधवार को त्वरित कदम उठाने का फैसला किया।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इन तीनों शहरों को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करने के मुद्दे पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेनी प्रिजकर के बीच बैठक में विस्तृत रूप से बातचीत हुई।

वेंकैया और प्रिजकर के बीच तीनों शहरों के लिए अगले तीन महीनों में ठोस कार्ययोजना बनाने के लिए एक कार्यबल गठित करने पर सहमति बनी।

बयान में कहा गया है कि प्रत्येक कार्यबल में केंद्र तथा संबंधित राज्य सरकारों और अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) के तीन प्रतिनिधि होंगे। प्रत्येक शहर के लिए बना कार्यबल इन शहरों को स्मार्ट शहर में बदलने के लिए कार्य योजना सुझाने से पहले परियोजना की खास विशेषताओं, परियोजना की आवश्यकताओं तथा धन प्रवाह के लिए उचित राजस्व मॉडल पर विचार-विमर्श करेगा।

प्रिजकर ने कहा, “यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश के अनुपालन के तौर पर हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच रणनीतिक और वाणिज्यिक बातचीत के आर्थिक आयामों पर काम करने के लिए कहा गया है।”

नायडू ने पिछले वर्ष सितम्बर में मोदी-ओबामा संयुक्त वक्तव्य तथा स्मार्ट सिटी सहयोग पर सहमति पत्र पर हुए हस्ताक्षर की चर्चा करते हुए कहा कि अब दोनों पक्षों के लिए तेजी से काम करने और समझौते को ठोस रूप देने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा, “संयुक्त वक्तव्य और सहमति पत्र पर हस्ताक्षर से स्मार्ट सिटी को लेकर आशाएं जगी हैं। राष्ट्रपति ओबामा की यात्रा से इन आशाओं को बल मिला है और काम करना समय का तकाजा है।”

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से हुई मुलाकात की चर्चा करते हुए प्रिजकर ने कहा कि दोनों लोग उन्हें काम शुरू करने वाले लोग लगे।

अमेरिका, भारत मिलकर विकसित करेंगे स्मार्ट शहर Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और भारत ने विशाखापट्टनम, इलाहाबाद और अजमेर को विकसित कर उन्हें स्मार्ट शहर बनाने के लिए बुधवार को त्वरित कदम उठाने का फैस नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और भारत ने विशाखापट्टनम, इलाहाबाद और अजमेर को विकसित कर उन्हें स्मार्ट शहर बनाने के लिए बुधवार को त्वरित कदम उठाने का फैस Rating:
scroll to top