चीन के रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, “दक्षिण चीन सागर में अमेरिका व फिलीपींस की संयुक्त गश्त से क्षेत्र का सैन्यीकरण होगा, जो क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए नुकसानदेह है।”
चीन का यह बयान अमेरिका द्वारा गुरुवार को की गई उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उसने फिलीपींस के साथ संयुक्त गश्त शुरू करने और फिलीपींस में 275 सैनिक व पांच युद्धक विमान अस्थायी तौर पर रखने की बात कही थी।
बयान के मुताबिक, “चीनी सेना हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और वह संकल्प के साथ चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता व समुद्री हितों की रक्षा करेगी।”
मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका तथा फिलीपींस जिस तरह से सैन्य गठबंधन को मजबूत कर रहे हैं, अग्रिम मोर्चे पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहे हैं और खास उद्देश्यों से सैन्य अभ्यास को अंजाम दे रहे हैं, उससे शीत युद्ध की मानसिकता झलकती है। यह दक्षिण चीन सागर में शांति व स्थिरता के खिलाफ है।
बयान के मुताबिक, “संबंधित पक्षों से हम दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय देशों के प्रयासों का गंभीरता से आदर करने की अपील करते हैं।”