वाशिंगटन, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को पॉलिटिको पत्रिका की ‘पॉवर लिस्ट फॉर द ईयर 2018’ में प्रमुख स्थान दिया गया है। प्रमिला एक उभरती हुई डेमोक्रेट स्टार हैं और सदन में एक ‘विपक्षी नेता’ का दायित्व निभा रही हैं।
पॉवर लिस्ट में 52 वर्षीय जयपाल को पांचवा स्थान दिया गया है और वह इस सूची में अकेली भारतवंशी हैं। पत्रिका ने उन्हें “वाशिंगटन राज्य के 7वें कांग्रेसनल जिले की एक अधिक शक्तिशाली डेमोक्रेट सांसद बताया है, जो जानती है कि जवाब कैसे देना है।”
रपट में कहा गया है, “जयपाल एक उभरती हुई डेमोक्रेट स्टार हैं और उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलोचक के रूप में जाना जाता है। जयपाल सदन में ‘लीडर ऑफ द रेजिस्टेंस’ का दायित्व संभालती हैं।”
जयपाल के दोस्त और सदन में उनके साथी प्रतिनिधि रो खन्ना ने कहा, “कांग्रेस के प्रगतिशील कॉकस की पहली उपाध्यक्ष का पद संभालने से पहले उन्होंने कैपिटल हिल में नागरिक अधिकारों और आव्रजन सुधार के लिए एक अथक पैरोकार के रूप में काम किया है।”
उनका हालिया अभियान ट्रंप की उस धमकी के खिलाफ है, जिसमें ट्रंप ने हैती और सल्वाडोर के हजारों लोगों के लिए अस्थायी सुरक्षित स्थिति को समाप्त कर नए सिरे से स्थायी निवास के लिए आवेदन करने की अनुमति दी थी। उन लोगों को अपने आवेदन में यह साबित करना होगा कि अगर वे अपने देश वापस लौटते हैं तो उन्हें भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, तभी उन्हें स्थाई निवास की अनुमति दी जाएगी।
जयपाल ने अक्टूबर में ट्रंप प्रशासन को एक पत्र लिखा था, जो आव्रजकों और अमेरिकी नागरिकों के लिए सोशल मीडिया की नई नीति को खत्म करने की मांग करता है।
जयपाल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पहली भारतवंशी महिला हैं। वह चेन्नई से 16 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए अमेरिका के जार्जटाउन विश्वविद्यालय गई थीं।
कई वर्षों बाद उन्होंने अमेरिकी नागरिकता प्राप्त कर ली और 2001 में हेट फ्री जोन की स्थापना की। बाद में इसका नाम बदलकर वनअमेरिका रखा गया। वकालत कार्य करने के लिए समर्पित जयपाल ने नए आव्रजकों का पंजीकरण करने और आव्रजन सुधार के लिए पैरवी का काम किया।