वाशिंगटन, 1 मई (आईएएनएस)। अमेरिका में नॉर्थ कैरोलिना राज्य में ‘यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना एट चार्लोट’ (यूएनसीसी) में एक व्यक्ति के क्लासरूम में जाकर गोलीबारी करने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
प्रशासन ने यह जानकारी दी।
सीएनएन ने यूएनसीसी पुलिस प्रमुख जेफ बेकर द्वारा संवाददाताओं को दिए बयान के हवाले से कहा कि दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई है।
बेकर ने कहा कि पुलिस ने परिसर में एक इमारत से संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। कैरलोट-मेक्लेनबर्ग पुलिस विभाग ने संदिग्ध की पहचान ट्रिस्टेन एंड्र्यू टेरेल (22) के रूप में की है। विभाग ने बताया कि संदिग्ध पर अभी आरोप नहीं लगाए गए हैं।
पुलिस ने गोलीबारी के पीछे संभावित कारण के बारे में बताने से इंकार कर दिया।
बेकर ने कहा, “फिलहाल हमारी जांच के केंद्र में वह (टेरेल) नहीं है।” उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए जाने पर संदिग्ध ने कुछ नहीं कहा।
एक छात्र जॉर्डन पियर्स द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में लोगों को परिसर के पुस्तकालय की तरफ भागते देखा गया और पुलिस को क्षेत्र की तरफ तेजी से दौड़ते देखा गया।
कैरलोट-मेक्लेनबर्ग पुलिस इसकी जांच करेगी और एफबीआई इस मामले में सहयोग करेगा।