मनामा, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के रक्षा सचिव एशटॉन कार्टर ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी संगठन से आईएस के गढ़ अल-रक्का को मुक्त कराने के लिए 200 से ज्यादा अपने सैनिकों को सीरिया भेजा है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बहरीन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटजिक स्टडीज (आईआईएसएस) मनामा वार्ता को संबोधित करते हुए कार्टर ने कहा कि सैन्य दल रक्का पर नियंत्रण करने में कुर्द लड़ाकों की मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सैन्य कर्मियों को विशेष बलों, प्रशिक्षकों और सलाहकारों को शामिल करना होगा।
पेंटागन प्रमुख ने कहा कि सैनिकों को पहले से सीरिया में तैनात 300 विशेष सैन्य बलों के साथ शामिल किया जाएगा। सीरिया के स्थानिय सुरक्षा बलों को अमेरिकी सुरक्षा बल प्रशिक्षण दे रहे हैं।
कार्टर ने कहा है कि अमेरिका का मुख्य उद्देश्य इराक और सीरिया के साथ ही अफगानिस्तान और लिबिया में कैंसर की तरह फैल रहे अईएस को खत्म करना है।