वाशिंगटन/कोलंबो, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक नए यात्रा परामर्श में अमेरिका सरकार के उन सभी कर्मचारियों को प्रस्थान के आदेश दिए हैं, जिनके परिवार के सदस्य किंडरगार्डन से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं।
शुक्रवार को जारी इस परामर्श में अमेरिका सरकार के गैर-आपातकालीन कर्मचारियों और परिवारिक सदस्यों को स्वैच्छिक रूप से प्रस्थान करने के लिए भी अधिकृत कर दिया गया है।
परामर्श में कहा गया है, “आतंकी संगठन श्रीलंका में लगातार संभावित हमलों की साजिश रच रहे हैं। आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के पर्यटन स्थलों, परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सरकारी अस्पतालों, होटल, क्लब, रेस्त्रॉ, धर्मस्थलों, पार्को, बड़े सांस्कृतिक आयोजनों, शिक्षण संस्थानों, हवाईअड्डों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर हमले कर सकते हैं।”
परामर्श में यह बात भी कही गई है कि जिस तरह के सुरक्षा हालात बने हुए हैं, उसमें श्रीलंका में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराने की अमेरिका सरकार की क्षमता बहुत सीमित है।
यह परामर्श 21 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर जारी किया गया है।
हमले के दो दिनों बाद श्रीलंका स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक यात्रा परामर्श जारी कर कहा कि आतंकवादी देश में और हमलों की साजिश रच सकते हैं।