Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका ने यमन में वार्ता बहाली को सराहा

अमेरिका ने यमन में वार्ता बहाली को सराहा

वाशिंगटन, 9 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यमन संघर्ष में विपक्षी पक्षों के बीच वार्ता बहाली के कदम की प्रशंसा की है। यह वार्ता 14 जून को जेनेवा में होनी है। समाचार एजेंसी ‘एफे’ ने यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “संयुक्त राष्ट्र ने छह जून की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यमन के हितधारकों के बीच संयुक्त राष्ट्र के समर्थन से हो रही यह वार्ता 14 जून को जेनेवा में शुरू होगी। हम यमन के लोगों से अच्छी भावना और बिना किसी पूर्व शर्त के इस वार्ता में शामिल होने की सुरक्षा परिषद की प्रतिबद्धता दोहराते हैं।”

संयुक्त राष्ट्र ने छह जून को घोषणा की थी कि यमन के राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर वार्ता के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे, जिसमें यमन के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि गुरुवार को इसकी पुष्टि की गई थी कि इस वार्ता में यमन की राजधानी सना और देश के अन्य हिस्सों में कब्जा जमा चुके शिया हौती विद्रोही भी हिस्सा लेंगे।

यमन में मार्च से सशस्त्र संघर्ष में इजाफा हुआ है, जिसमें हजार से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका ने यमन में वार्ता बहाली को सराहा Reviewed by on . वाशिंगटन, 9 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यमन संघर्ष में विपक्षी पक्षों के बीच वार्ता बहाली के कदम की प्रशंसा की है। यह वार्ता 14 जून को जेनेवा में ह वाशिंगटन, 9 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यमन संघर्ष में विपक्षी पक्षों के बीच वार्ता बहाली के कदम की प्रशंसा की है। यह वार्ता 14 जून को जेनेवा में ह Rating:
scroll to top