वाशिंगटन, 20 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार ने बोइंग 737 मैक्स विमान के उड़ान के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के तरीके की समीक्षा का आदेश दिया है।
बीबीसी की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम पांच महीने में दो दुर्घटनाओं के बाद उठाया गया है। विशेषज्ञों के इन हादसों में स्पष्ट समानताओं की ओर इशारा दिया है।
ट्रांसपोर्ट सक्रेटरी इलैने चाओ ने अमेरिकी इंस्पेक्टर जनरल को विमान के प्रमाणन प्रक्रिया को ऑडिट करने को कहा है।
इथोपियन एयलाइंस के विमान के 10 मार्च को दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन(एफएए) पर सवाल उठने लगे थे कि 737 मैक्स के परिचालन को रोकने में इतना समय क्यों लगाया गया। इथोपियन एयरलाइंस से पहले अक्टूबर में भी लायन एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी न्याय विभाग ने बोइंग विमान के निरीक्षण को लेकर एफएए से प्राथमिक पूछताछ शुरू कर दी है।