वाशिंगटन, 6 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) संस्थान ने जीका संक्रमित दक्षिणी अमेरिकी देश पेरू की यात्रा करने पर चेतावनी जारी की है। सीडीसी ने पेरू को जीका संक्रमित देशों की सूची में शामिल कर दिया है।
समाचार एजेंसी ‘एफए’ की रिपोर्ट के मुताबिक सीडीसी ने गुरुवार को लैटिन अमेरिकी देश के लिए लेवल 2 यात्रा नोटिस जारी किया है, जिसके तहत यात्रियों को पेरू में जीका संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करने के दौरान कीट से बचाने वाली क्रीम का उपयोग करने की सलाह दी है।
सीडीसी ने कहा है कि यात्रियों को जोड़ों के दर्द, बुखार, चकत्ते और जलन जैसे लक्षणों को लेकर सतर्क रहना चाहिए।
यौन संबंध से जीका फैलने के खतरों को देखते हुए अधिकारियों ने यात्रियों को कम से कम यौन संबंध बनाने और कंडोम का प्रयोग करने की सलाह दी है।
सीडीसी ने जीका संक्रमित महिलाओं को गर्भावस्था की योजना को टालने और जीका के लक्षण सामने आने के बाद कम से कम आठ सप्ताह तक इंतजार करने का आग्रह किया है।