बगदाद, 15 मई (आईएएनएस)। इराक स्थित अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग ने बगदाद के दूतावास और एरबिल के महावाणिज्य दूतावास के गैर-आपातकालीन कर्मचारियों को इराक छोड़ने के आदेश दिए हैं।
बगदाद, 15 मई (आईएएनएस)। इराक स्थित अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग ने बगदाद के दूतावास और एरबिल के महावाणिज्य दूतावास के गैर-आपातकालीन कर्मचारियों को इराक छोड़ने के आदेश दिए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दूतावास के बयान के हवाले से कहा, “दोनों जगहों (बगदाद और एरबिल) पर सामान्य वीजा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया जाएगा।”
इसमें आगे कहा गया, “अमेरिकी सरकार के पास इराक में अमेरिकी नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की सीमित क्षमता है।”
इससे पहले, अमेरिकी सेना ने कहा कि क्षेत्र में ईरान समर्थित बलों से खतरे की आशंकाओं के मद्देनजर इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना हाई अलर्ट पर है।
यह कदम अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर उठाया गया है। ईरानी हमले के खतरे का हलावा देते हुए अमेरिका ने खाड़ी में युद्ध पोतों, बमवर्षक विमानों, एंटी-मिसाइल सिस्टम की तैनाती की है।