वाशिंगटन, 7 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में व्हाइट हाउस द्वारा जारी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति दस्तावेज में पूर्वी यूक्रेन में रूसी आक्रमण, आतंकवादियों तथा हैकरों को देश के लिए मुख्य खतरा बताया गया है।
समाचार चैनल सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को 29 पन्नों की एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें प्रशासन की विदेश नीति प्राथमिकताओं का विवरण था।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा अमेरिकी बंधक कायला मूलर के जॉर्डन के हवाई हमलों में मारे जाने के संदिग्ध दावे के बीच राइस ने आतंकवादी संगठन की भर्त्सना की और आईएस को खत्म करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया।
हाल के दिनों में यूक्रेन में रूसी आक्रमण जारी रखने पर राइस ने कहा कि अमेरिका इस बात पर विचार कर रहा है कि भारी हथियारों सहित यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य सहायता में बढ़ोतरी की जाए या नहीं।
राइस ने कहा कि प्रशासन स्पष्ट तौर पर देख रहा है कि आगे भी चुनौतियां जारी रहेंगी और इसमें बढ़ोतरी होगी।
दस्तावेज में इस बात का बार-बार उल्लेख किया गया है कि यूक्रेन में रूस का हस्तक्षेप देश की विदेश नीति की एक प्रमुख चुनौती है।
रणनीतिक दस्तावेज में आईएस को वैश्विक तौर पर जुड़ा हुआ और क्षेत्रीय स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला समूह बताया गया है, जो अमेरिका के लिए खतरे का कारण बन सकता है।