Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका : नई भूमिका में अनीश चोपड़ा

अमेरिका : नई भूमिका में अनीश चोपड़ा

वाशिंगटन, 17 मार्च (आईएएनएस)।

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अनीश चोपड़ा देश में बेरोजगारी से निपटने के लिए इन दिनों सरकारी आंकड़ों तक पहुंच सुनिश्चित कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसके पहले उन्हें व्हाइट हाउस का पहला प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया था।

अपनी नई जिम्मेदारी के तहत वह देश में बेरोजगारी से निपटने के लिए सरकारी आंकड़ों को सुलभ करने की दिशा में प्रयासरत हैं।

‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक, अपने कार्यकाल के दौरान चोपड़ा की भूमिका सरकारी आंकड़ों को अधिक सुलभ बनाने की है। व्हाइट हाउस से विदाई के बाद भी उन्होंने अपने इस मिशन को जारी रखा है।

व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उन्होंने अर्लिगटन में ‘हंच एनालिटिक्स’ के नाम से एक नई कंपनी स्थापित की। इस कंपनी में कुछ सरकारी अधिकारियों, प्रौद्योगिकी उद्यमियों और चिंतन विश्लेषकों को शामिल किया गया है, जिनका ध्यान श्रम बाजार पर केंद्रित रहा है।

चोपड़ा का कहना है कि आज की प्रौद्योगिकी की मदद से हम रोजगार में कौशल निर्माण के लिए आंकड़ों की काफी मदद ले सकते हैं।

चोपड़ा ने देश में बेरोजगारी से निपटने के लिए कई प्रयास किए, जिनमें वेटेरन्स टैलेंट के नाम से अनुभवी लोगों के लिए रोजगार पोर्टल प्रमुख है, जिसे पिछले बसंत के मौसम में शुरू किया गया था। यह पोर्टल मॉन्सटर और लिंकडिन जैसी सोशल साइटों से आंकड़ों को उठाता है और बेरोजगार प्रशिक्षित अनुभवी लोगों के स्थानों को खोजता है।

एक मानद राष्ट्रीय डेटाबेस के लिए श्रम विभाग की व्यावसायिक सूचना नेटवर्क वेबसाइट ‘ओनेट’ काफी लाभदायक है।

‘ओनेट’ की स्थापना 1990 में की गई थी। इस वेबसाइट पर 900 से अधिक व्यवसायों के आंकड़ों को रोजगार कौशल, औसत मुआवजा राशि की जानकारी एक साथ पेश की गई है। इस वेबसाइट के जरिए राज्यस्तर पर रोजगार भी ढूंढ़े जा सकते हैं।

पिछले साल लिंकडिन ने न्यूयॉर्क के मेयर कार्यालय के नेतृत्व में न्यूयॉर्क के साथ मिल कर एक कार्यक्रम पर काम किया था, जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी रोजगारों के लिए न्यूयॉर्क के स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करना था। यह योजना राष्ट्रपति के अभियान के मॉडल के रूप में शुरू की गई।

अमेरिका : नई भूमिका में अनीश चोपड़ा Reviewed by on . वाशिंगटन, 17 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अनीश चोपड़ा देश में बेरोजगारी से निपटने के लिए इन दिनों सरकारी आंकड़ों तक पहुंच सुनिश्चित कराने की दि वाशिंगटन, 17 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अनीश चोपड़ा देश में बेरोजगारी से निपटने के लिए इन दिनों सरकारी आंकड़ों तक पहुंच सुनिश्चित कराने की दि Rating:
scroll to top