वाशिंगटन, 3 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने घोषणा कर कहा कि दोनों देशों ने बड़े पैमाने पर होने वाले सालाना सैन्याभ्यास को खत्म करने का फैसला किया है। इसके स्थान पर छोटे सैन्याभ्यासों की व्यवस्था की जाएगी।
‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घोषणा शनिवार को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनाहैन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जियोंग कियोंग-डू के बीच एक टेलीफोन वार्ता के बाद हुई।
रक्षा विभाग के एक बयान में कहा, “करीबी समन्वय के बाद दोनों पक्षों ने रिसॉल्व और फोल ईगल सैन्याभ्यास श्रृंखला को खत्म करने का फैसला किया है।”
बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने किसी भी सुरक्षा चुनौती को पूरा करने के लिए अमेरिका-दक्षिण कोरियाई संयुक्त बलों की निरंतर संयुक्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और नए डिजाइन किए गए कमांड पोस्ट अभ्यास और संशोधित क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से सैन्य तत्परता बनाए रखने पर सहमति जताई।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच हनोई में इस सप्ताह हुए शिखर सम्मेलन के बाद यह घोषणा की गई है। शिखर सम्मेलन में हालांकि दोनों नेता किसी समझौते पर पहुंचने में असफल रहे थे।