न्यूयॉर्क, 2 फरवरी (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया के एक व्यवसायी कृष्ण सॉबल अय्यर को मादक पदार्थ डीलर के लिए काले धन को वैध करने का दोषी पाया गया है।
पूर्वी कैलिफोर्निया के संघीय अभियोजक फिलिप ए टालबर्ट ने बुधवार को बताया कि अय्यर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
दस्तावेजों के अनुसार, बीमा करने का कारोबार करने वाले अय्यर ने डीलर के साथ सौदा किया था कि मादक पदार्थो की बिक्री से मिलने वाले धन को उसकी (अय्यर) कंपनी हेल्थ शील्ड्स में हस्तांतरित किया जाए।
अय्यर ने कमीशन लेने के बाद डीलर को धन वापस लौटा दिया और इस भुगतान को वेतन के रूप में छिपा लिया। डीलर ने उसके लिए काम नहीं किया तो भी उसने आयकर दस्तावेजों में 2013 में 111,952 डॉलर और 2014 में 164,000 डॉलर का भुगतान दिखाया।
कोर्ट के दस्तावेजों में मादक पदार्थ डीलर की पहचान को ‘एस.वी.’ के रूप में दर्शाया गया है।
अय्यर को अप्रैल में न्यायाधीश डेल ए. ड्रोज्ड सजा सुनाएंगे। उसे अधिकतम 20 वर्ष की जेल और 500,000 डालर जुर्माने की सजा सुनाई जा सकती है।