वाशिंगटन, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच संघर्ष अवश्यंभावी नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुसान राइस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका-चीन के बीच संबंध निर्थक नहीं है, क्योंकि वाशिंगटन तेजी से और क्रमबद्ध तरीके से चीन के साथ सहयोग की गहराई बढ़ाने में लगा है।
राइस ने कहा, “चीन से असहमत होने पर हमारा रुख उसके प्रति भले ही कड़ा रहा है, फिर भी हम उस तर्क को खारिज करते हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच झड़प अवश्यंभावी है।”
राइस ने कहा कि ओबामा प्रशासन के तहत अमेरिका ने असहमति और संघर्ष को दरकिनार करते हुए परस्पर हितों के क्षेत्रों में सभी स्तरों पर चीन के साथ सहयोग को गहरा किया है।
उन्होंने कहा, “यह सब निर्थक कसरत नहीं है। मतभेदों के प्रबंधन की हमारी क्षमता कहीं अधिक है।”
राइस ने कहा, “अमेरिका उभरते चीन का स्वागत करता है जो शांतिपूर्ण, स्थिर, समृद्ध तथा वैश्विक मामलों में एक जिम्मेदार पक्ष है।”
उन्होंने कहा, “हम चीन के साथ एक फलदायी और सहयोगपूर्ण संबंध बनाने की दिशा में कदम उठाते रहेंगे, जो दोनों देशों के लोगों के हितों में है। एशिया में हमारी रणनीति का वह एक केंद्रीय स्तंभ है।”