Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका को सौंपे आतंकवाद में भारत की संलिप्तता के सबूत : पाकिस्तान

अमेरिका को सौंपे आतंकवाद में भारत की संलिप्तता के सबूत : पाकिस्तान

इस्लामाबाद, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने पाकिस्तान में आतंकवाद में भारत की संलिप्तता के पुख्ता सबूतों से अमेरिकी अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

समाचार वेबसाइट डान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सीनेट डिफेंस कमेटी को संबोधित करते हुए रक्षा अधिकारियों ने कहा कि बीते साल नवंबर में अपने अमेरिकी दौरे के दौरान जनरल शरीफ ने अमेरिकी खुफिया व रक्षा अधिकारियों के सामने उन पुख्ता सबूतों को पेश किया, जिसके तहत पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए भारत अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की रक्षा चुनौतियों के मद्देनजर अमेरिका ने उसे उपयोगी रक्षा उपकरण मुहैया कराने पर सहमति जताई है, जो प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को इस बात से आश्वस्त किया है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला को या तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा या मार गिराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार होने की स्थिति में उसे पाकिस्तान को सौंप दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पेशावर के एक सैनिक स्कूल में 16 दिसंबर, 2014 को हुए भयानक आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली है। इस हमले में 140 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिसमें अधिकांश बच्चे थे।

अमेरिका को सौंपे आतंकवाद में भारत की संलिप्तता के सबूत : पाकिस्तान Reviewed by on . इस्लामाबाद, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने पाकिस्तान में आतंकवाद में भारत की संलिप्तता के इस्लामाबाद, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने पाकिस्तान में आतंकवाद में भारत की संलिप्तता के Rating:
scroll to top